A leading caste in Bihar & Jharkhand

Our News

दिल्ली में धानुक महासभा की बैठक

दिल्ली में धानुक महासभा की बैठकइतिहास की पहली दिल्ली में धानुक महासभा की बैठक हुई, जिसमे हमारे धानुक समाज के हर वर्ग के लोगो ने अपनी सहभागिता दर्ज़ करायी। ये इतिहास की पहली ऐसी कोई बैठक दिल्ली में हुई। और इस बैठक को पहली मीटिंग का इतिहास में दर्ज़ होने के साथ साथ धानुक भाइयों की जागरूकता को देख कर धानुक भाई बधाई के पात्र है।

धानुक भाईओं की तरफ से कुछ सुझाव भी दिए गए जिनमे कुछ महत्वपूर्ण है और जिनको आप इनमे से किसी को भी दरकिनार नहीं कर सकते है। जितने भी धानुक भाईओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ करायी उनमे से सबका एक ही विचार था की अब और नहीं हमे इस आंदोलन को अगले स्तर तक ले कर जाना है। और हम इन सबके लिए हमारे प्रदेश अध्यक्ष के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया और हमे उन्हें हर तरीके से उनका समर्थन करना चाहिए और करेंगे।

दिल्ली के मीटिंग में उपस्थित सदस्यों द्वारा एक मत से निम्नलिखित बातो पर जोर डालने की बात कही गयी:
१) हमे आपस में लोगो में जागरूकता फैलानी है
२) हमे आपस में ही अपने जानने वालो धानुक भाईओं को इस मुहीम से जोड़ना है।
३) हमे आपस में संदेशो का आदान प्रदान करते रहना चाहिए।
४) हमे हर मीटिंग में अपने पीछे के किये कार्यों की समीक्षा करनी आवश्यक है।
५) हम अपने बिहार शाखा को हर संभव मदद देगें इस मुहिम को अंजाम तक पहुँचाने को।
हमारे प्रदेश अध्यक्ष का धन्यवाद करते है इस मीटिंग को समाप्त की गयी और आगे से इसी तरह की मीटिंग कर अपनी दिल्ली धानुक महासभा की संख्या बल बढ़ाने पर बल दिया गया।
अब दिल्ली धानुक महासभा मुम्बई में होने वाली अगली मीटिंग जो १७ जनवरी को निर्धारित है उसकी तरफ बड़ी उत्साह और उदेश्य भरी नज़रो से देख रहा है ताकि आने वाली २९ जनवरी को बिहार प्रदेश की दरभंगा की रैली को मिल का पथ्थर साबित करने में योगदान दे।

धन्यवाद।
जय धानुक जय भारत।

धानुक समाज आंदोलन करेगा

धानुक समाज आंदोलन करेगाधानुक समाज 35 सालो से एक ही मांग कर रहा है हमे बांकी राज्यों की तरह बिहार में भी ST में शामिल किया जाये। बार बार कोशिशो के बावजूद ना तो पिछली सरकार और ना ही मौजूदा सरकार के मुख्यमंत्री माननीय नितीश जी की सरकार ने इसके बाबत कोई आश्वाशन दिया है। इसके लिए धानुक समाज संघर्ष करेगा और अपना हक़ ले के रहेगा। अब धानुक समाज ने फैसला कर लिया है चाहे जैसे हो हमे अपने हक़ की लड़ाई लड़नी ही है और लड़ेंगे इसी बाबत धानुक समाज के सभी सम्मानित सदस्यों ने फैसला लिया है की देश के कुछ शहरो में इसके लिए बैठक आयोजित हो रही है ताकि 29 जनवरी 2016 को दरभंगा में एक बड़ी बैठक होगी जिसमे आगे की रणनीति तय की जायेगी। धानुक समाज आंदोलन करेगा।

उससे पहले दिल्ली और मुम्बई में भी धानुक समाज के बिछड़े हुए लोगो को एक साथ लाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे इस आंदोलन को बल मिल सके। कृपया ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल हो अपने अपने विचारो से अवगत कराये।

हल्ला बोल धानुक समाज की जय हो।

कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे लिखे नंबरो पर संपर्क करें:
दिल्ली
श्री भुवन जी – 08802705509
श्री बजरंग जी – 08010015256

मुम्बई
श्री भोला जी – 09890170266

दरभंगा
श्री शैलेंद्र मंडल
बिहार प्रदेश अध्यक्ष
अखिल भारतीय धानुक उत्थान महासंघ
मोबाइल: + 91-9304591722

 

धानुक समाज का पिछड़ापन और उसकी वजह

धानुक समाज का पिछड़ापन और उसकी वजहधानुक समाज का पिछड़ापन और उसकी वजह – धानुक जाति बिहार और झारखंड राज्य की सबसे ज्यादा जनसंख्या वाली पिछड़ा वर्ग समाज है। जो आजादी के 65 साल बाद भी पिछड़ा ही रह गया। अगर हम नजदीक से देखे तो इन समाज में फैली भ्रांतियां ही इस समाज को अभी तक पिछड़ापन की ओर धकेलता नजर आ रहा, इसके साथ साथ सरकार की उपेक्षा भी इस समाज के पिछड़ेपन का एक महत्वपूर्ण कारण है।

आज भी इस समाज का कोई सफल राजनितिक प्रतिनिधित्व नहीं होना भी इसका एक बड़ा कारण है। माननीय नितीश कुमार और लालू प्रसाद जी इन पिछड़े वर्ग में से एक बड़े वर्ग की जाती का प्रतिनिधित्व करते है तो इन समाजो का राजनितिक स्तर के साथ सामाजिक स्तर में सुधार हुआ और होना लाजिमी भी था।

तो प्रश्न ये उठता है की धानुक समाज कहा पीछे रह गया। फौरी तौर पे दो कारण नजर आता है 1) इस समाज का कोई भी राजनितिक प्रतिनिधित्व ना होना। 2) शिक्षा का अभाव। ऐसा नहीं है इस समाज में बुद्धिजीवियों की कमी रही है। जिस तरह के सामाजिक परिक्षेत्र से यह समाज आता है उस समाज में जो भी बुद्धिजीवी आये उनकी काबिलेतारीफ होनी चाहिए क्योंकि ना तो इस समाज की कोई सामाजिक हैसियत और ना ही आर्थिक हैसियत थी। उसके बावजूद ऐसा होना इस समाज की बुद्धिमत्ता और सामाजिक सूझबूझ दर्शाता है। अगर इतिहास उठा के देखा जाये तो यह समाज हमेशा से शांतिप्रिय रहा है अगर इस समाज को अगर किसी ने हानि नहीं पहुंचाई हो तो और हाँ अगर कभी इस समाज पर किसी भी तरह की खतरे की घंटी दिखाई पड़ी हो तो यह समाज धनुष ले के लड़ने को भी तैयार खड़ा रहा है।

लेकिन समय के साथ बाँकी पिछड़े समाजो की तरह यह समाज भी काफ़ी हद तक राजनितिक और आर्थिक दोनों तरह के पिछड़ेपन का शिकार रही है। चाहे वो आजादी से पहले या आजादी के बाद के सालो में। आजादी के पहले का कुछ भी रहा हो लेकिन आजादी के बाद के सालो में यह समाज हमेशा से उपेक्षित रहा है। जिसके लिए हमारी राजनितिक उदासीनता काफ़ी हद तक जिम्मेदार है।

अगर हमारे समाज को समाज में न्यायोचित स्थान दिलाना है तो हमे अपने समाज के लिए ईमानदारी से राजनितिक अस्तित्व के बारे में सोचना होगा। आज की तारीख में जब तक हम अपनी राजनितिक भविस्य नहीं तलाशेंगे तब तक हम अपने समाज का भला नहीं कर पाएंगे। ध्यान रहे मैं यहाँ ईमानदारी से राजनितिक स्थान की बात कर रहा हूँ। और अगर हम ईमानदारी से कोशिश करेंगे तो जरूर सफल होंगे।

जय धानुक समाज, जय भारत।

Address

Bihar, Jharkhand, West Bengal, Delhi, Madhya Pradesh, Uttar Pradesh, Haryana, Rajasthan, Gujrat, Punjab, India
Phone: +91 (987) 145-3656