A leading caste in Bihar & Jharkhand

Archive for the Blog Category

सामाजिक समरसता Social Harmony

सामाजिक समरसता के विभिन्न पहलुओं को महात्मा गांधी ने अपने विचारों का विषय बनाया था और उन्होंने अपने लेखन और कर्म से समाज में परिवर्तन को संभव कर दिखाया। सामाजिक समरसता के जाति, धर्म, भाषा, वर्ग, लिंग और श्रम जैसे विषयों पर उन्होंने हमेशा अपनी राय रखी और समाज में परिवर्तन के प्रति अपनी उत्कंठा प्रकट की। अपने समस्त विचारों और कार्यों में उन्होंने सामाजिक समरसता के लिए प्रयास किया। सामाजिक समरसता के अपने प्रयास में उन्होंने अपने अभियान को घृणा, निंदा के आधार पर नहीं अपितु सत्याग्रह के आधार पर चलाया। अपने से इतर का सम्मान एवं आपसी संवाद ही उनका मुख्य साधन रहा। सामाजिक समरसता के वर्तमान प्रयासों में इस दृष्टि का समावेश हमें करना होगा।

एक विकासनशील समाज निरंतर अपने आप को बदलता रहता है और अपनी परंपरा को पुनर्व्याख्यायित करता रहता है तथा नवीन विचारों को अपने पैमानों के आधार पर स्वीकारने की कोशिश करता रहता है। भारतीय समाज ने निरंतर इस प्रक्रिया को स्वीकार किया है। वह एक ओर अपने परंपरागत मूल्यों को आधुनिक संदर्भों में पुनर्व्याख्यायित करता रहा है तो दूसरी ओर वह आधुनिक विमर्शों को भी स्वीकार करता रहा है।

एक सामाजिक व्यक्ति के निर्माण के लिए गाँधी जी ने निम्नलिखित व्रतों की धारणा प्रस्तुत की थी –

  1. सत्य
  2. अहिंसा
  3. ब्रह्मचर्य
  4. अस्तेय
  5. अपरिग्रह
  6. शरीर-श्रम
  7. अस्वाद
  8. अभय
  9. सर्वधर्म समानत्व
  10. स्वदेशी
  11. स्पर्शभावना

ये व्रत व्यक्तिगत गुण ही नहीं बल्कि सामाजिक गुण भी है। इनका जीवन में प्रयोग न केवल व्यक्तिगत रूपांतरण का अपितु सामाजिक रूपांतरण का भी माध्यम बन सकता है। स्वयं गांधीजी का जीवन इस बात का प्रमाण है कि इनमें से किसी भी एक व्रत का स्वीकार स्वमेव अन्य व्रतों को समाहित करता है। अहिंसा का उनका आग्रह उन्हें न केवल एक अहिंसक व्यक्तित्व बनाता है अपितु अहिंसा को सामाजिक क्षेत्र में लागू करने को भी प्रेरित करता है। व्यक्ति और समाज की संपन्नता एवं उसका सर्वांगीण विकास हेतु मनुष्य को मूलभूत आवश्यकताओं का निर्धारण कर उसकी पूर्ति हेतु अनिवार्यता का विश्लेषण करते रहना चाहिए। गांधीजी का उद्देश्य एक अहिंसक समाज का विकास था। अतएव उन्होंने हर उस प्रथा का, विशेषाधिकार, एकाधिकार का विरोध किया जो किसी भी शोषण, दमन, हिंसा, उत्पीड़न पर आधारित हो।

वे शारीरिक एवं मानसिक श्रम के बीच की खाईं को भी समाप्त करने की बात कहते थे। उन्होंने इस बात को गहराई से देखा और विश्लेषित किया कि समाज लगातार इन दोनों श्रम रूपों में बँटा हुआ है। तात्कालीन शिक्षा व्यवस्था इस खाईं को और चौड़ा करती जा रही है। बौद्धिक तबके द्वारा बहुसंख्यक श्रमशील जनता का तिरस्कार एक अस्वस्थ समाज की निशानी है। अतः वे हर एक व्यक्ति से यह आशा करते हैं कि वह शरीर-श्रम करे। अपने आदर्श समाज में वह यह कल्पना करते हैं कि सभी बौद्धिक वर्ग शरीर-श्रम करेंगे और इसके जरिए अपनी आजीविका कमाएँगे।

इस पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए गांधी जी एक ऐसी शिक्षा व्यवस्था की व्यवस्था चाहते हैं, जिसमे स्थानीय हस्तकला, शिल्प उद्योग के जरिए शिक्षा देने का प्रावधान किया गया था। इसका तात्पर्य था कि शिक्षा में श्रमशील जनता के अनुभव का प्रवेश हो साथ ही शिक्षार्थी एक अमूर्त समाज के स्थान पर मूर्त समाज की समस्याओं, अनुभवों से शिक्षा प्राप्त कर सके। यह शिक्षा व्यवस्था उसे शिक्षित होने के बाद अपने समाज से न तो काटती है और न ही श्रमशील समाज को हेय दृष्टि से देखना सिखाती है।

गांधीजी ने भारतीय समाज के एक और भेद को अपने विचार का विषय बनाया, वह है – ग्रामीण-शहरी का भेद। उनके लिए भारत का अर्थ ही है – सात लाख गाँव। वह तात्कालिक समय में विद्यमान गाँवों को वैसा ही नहीं रहना देना चाहते हैं अपितु गाँवों को सामाजिक पुनर्रचना का आधार बनाते हुए उनमें क्रांतिकारी बदलाव चाहते हैं। गाँवों में विद्यमान विभिन्न समस्याओं – अस्वच्छता, छुआछूत, अशिक्षा, बेरोजगारी आदि में व्यापक बदलाव लाना चाहते हैं। उनकी इच्छा है कि शहर गाँवों का शोषण करना बंद कर दे।

इसे उनकी सामाजिक आचार संहिता भी कहा जा सकता है। इसके साथ ही गांधीजी सामाजिक समरसता के लिए रचनात्मक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करते हैं –

  1. कौमी एकता
  2. अस्पृश्यता-निवारण
  3. शराबबंदी
  4. खादी
  5. दूसरे ग्रामोद्योग
  6. गाँवों की सफाई
  7. नई या बुनियादी तालीम
  8. बड़ों की तालीम
  9. स्त्रियाँ
  10. आरोग्य के नियमों की शिक्षा
  11. प्रांतीय भाषाएँ
  12. राष्ट्रभाषा
  13. आर्थिक समानता
  14. किसान
  15. मजदूर
  16. आदिवासी
  17. कोढ़ी
  18. विद्यार्थी

साधारण से प्रतीत होने वाले रचनात्मक कार्यक्रम समाज की पुनर्रचना के आधार थे। रचनात्मक कार्यक्रम के जरिए गांधीजी भारतीयों को शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, आर्थिक तौर पर नई दिशा की ओर उन्मुख करना चाह रहे थे जिससे वे न केवल ब्रिटिश सत्ता से मुक्त हो सकें अपितु हिंसक आधुनिक सभ्यता के पाश से भी छूट सकें। रचनात्मक कार्यक्रम अहिंसात्मक सिद्धांतों पर समाज में बदलाव का एक सर्वांगीण दृष्टिकोण है।

अतः यह हमारा कर्तव्य है कि हम हमारे समय की इन समस्याओं को दूर करने हेतु गांधीजी जैसे विचारकों के प्रयासों को फलीभूत करने करने का प्रयास करें।

Like to share it

Think about future

Think about future

Think about future

Dhanuk Shaadi – Matrimonial Services (Free Registration)

नमस्कार,
Think about future – काफी दिनों से एक बात शेयर करना चाह रहा था की हर व्यक्ति चाहता है की उसकी जिंदगी सुखमय हो और उसके आस पास वाले भी सुखमय जिंदगी व्यतीत करे। लेकिन क्या आपने सोचा है अगर आप आगे बढ़ते है तो स्वाभाविक है आपके अपने परिवार के लोग भी किसी ना किसी तरह से आगे जरुर बढ़ रहे होंगे। इस रफ़्तार से हमारी जाती कितना आगे बढ़ पायेगी क्या आपने सोचा है।? हर कोई अपने में मग्न है किसी दुसरे से कोई मतलब नहीं है कुछ मुठ्ठी भर लोग जो समाज को अपने अपने हिसाब से किसी भी तरह की सहायता करता है या कर रहा है तो हम सबको हर संभव उसकी सहायता करनी चाहिए। लेकिन शायद हम इस उलझन में लगे हुए है हम तो अपने जीवन के उलझनों को सुलझा नहीं सकते तो दुसरो की क्या सुलझा पाएंगे। आप छोटी छोटी बातो के बारे में सोचना शुरू कीजिये जो आपको हिम्मत देगा की इस दुनिया में कोई और भी है जो हमेशा दुसरो के लिए खड़े होते है।

मेरे कॉलेज के दिनों के एक सीनियर है जो खुद पिछड़ी जाती और नालंदा से आते है आजकल दिल्ली में ही रहते है और उन्होंने एक फेसबुक ग्रुप बनाया है “माहुरी चौपाल” के नाम से जिसको आज २७ हजार से ऊपर के लोग इसके सदस्य है मैं आपको यह बात क्यों बता रहा हूँ इसीलिए बता रहा हूँ क्योंकि ये जिस समाज से आते है इनकी गिनती कुछ लाख है पुरे भारत वर्ष में लेकिन एक फेसबुक ग्रुप जो फ्री में बनाया जा सकता है जिसका उपयोग कर इन्होने सेकड़ो जोड़ो की शादी करवाई है जिसके बारे में “zee news” पर “आपके न्यूज़” प्रोग्राम में दिखाया भी गया था।

मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूँ की आज तक मुझे यह सुनना पड़ता था की हमारे समाज के शादी के लिए कोई वेबसाइट नहीं या कोई ऐसा शादी वेबसाइट नहीं जिसमे धानुक एक जाती के रूप में हो। कही नहीं मिलेगा आपको चाहे आप किसी भी बड़ी से बड़ी वेबसाइट को देख ले। लोग मुझे फ़ोन तो करते है की एक लड़की/लड़का चाहिए। लेकिन जब आप उनसे वेबसाइट पर रजिस्टर करने को कहे तो जैसे सांप सूंघ जाता है मैं किसी का मखौल नहीं उड़ा रहा हूँ। मैं सिर्फ यह कहना चाहता हूँ की चाहे कोई भी हो अगर किसी तरीके से समाज के बारे में थोड़ी से सहायता करना चाहता है। आपलोगों को उसकी सहायता करनी चाहिए जबकि इस वेबसाइट को पूरी तरह से फ्री रखा गया है इसमें ना रजिस्टर में किसी तरह का पैसा लगता है ना ही किसी का प्रोफाइल देखने में पैसे लिए जाते है। और आपका डाटा पूरी तरह से सुरक्षित है क्योंकि बिना रजिस्टर हुए कोई भी किसी दुसरे का संवेदनशील डाटा नहीं देख सकता है। और ऐसा नहीं है कोई भी आया और रजिस्टर हो गया रजिस्टर तो जायेंगे लेकिन आप लॉग इन नहीं कर पाएंगे क्योंकि आपको ईमेल के साथ साथ मोबाइल भी वेरीफाई करवाना पड़ता है तभी आपका अकाउंट एक्टिव हो पायेगा और आप लॉग इन कर पाएंगे। जबकि किसी भी शादी के वेबसाइट को देखेंगे तो आपको कुछ ना कुछ पैसे देने पड़ेंगे लेकिन पिछले एक साल में हमने मुश्किल कुछ एक लोग को जोड़ पाए फिर हम कहते फिरते है की कोई कुछ करना ही नहीं चाहता है। कोई भी थोड़ी से सहायता क्यों करना चाहेगा जब आप उसके साथ कम से कम कदम मिलाकर नहीं चल सकते है तो जब आपको या आपके परिवार में किसी को सहायता की जरुरत पड़ेगी तो कोई क्यों आगे आएगा।

सोचिये गंभीरता पूर्वक सोचने की आवश्यकता है अगर आप अकेले कुछ करना चाहता है तो सामाजिक कार्यो को सफल करना मुश्किल है। लेकिन अगर आप कुछ न कुछ सभी मिल्लकर करेंगे तो जरूर भला कर पाएंगे।

हम सब आपस में कितने ही ग्रुप में शामिल होते है सेकड़ो मेसेज को प्रतिदिन देखते और पढ़ते है लेकिन जब धानुक जाती या उससे जुड़ी किसी भी तरह के ग्रुप में हमें जोड़ा जाता है तो हम वहां से बाहर हो जाते है। क्या आपने कभी सोचा है ऐसे ही किसी ग्रुप की वजह से आपके बच्चो की शादी या आपको या आपके किसी परिवार में किसी को खून की आवश्यकता होती है तो दूर से कोई व्यक्ति अपने व्यक्ति को फ़ोन कर आपकी सहायता करने को कहता और वह कर भी देता है क्यों क्योंकि कही ना कही वह आपके जानने वाले के ऊपर विश्वास कर आपकी सहायता करता यह सोचकर नहीं की कल आप करेंगे यह सोचकर की उसके जानने वाले ने ऐसा करने को कहा है इसी को मानवीय संवेदना कहते है अगर आप इसको अपने अन्दर महसूस नहीं कर पाते है तो आपको अपने ऊपर सोचने की आवयश्यकता है। मैं किसी तरह का आक्षेप नहीं लगा रहा हूँ सोचियेगा जरुर अगर अच्चा लगे तो अपने संबंधियों को शेयर जरुर कीजियेगा। यहाँ क्लिक करके आप वेबसाइट देख सकते है। https://goo.gl/gKodHo
धन्यवाद
शशि धर कुमार

Like to share it

Active Social Media Platforms

Active Social Media Platforms for Dhanuks

Social Media Platformsहमारा उद्देश्य:-
-: सामाजिक एकता :-
-: शिक्षा :-
-: दहेज़ मुक्त समाज और सामूहिक विवाह :-
-: महिला सशक्तिकरण :-
-: रोजगार :-
-: नशा मुक्त समाज :-
-: सामाजिक सहायतार्थ कार्य :-
 
आपलोगों किसी भी तरीके से जानकारी प्राप्त कर सकते है। सबकी जानकारी आपलोग अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म से प्राप्त कर सकते है:
 
Facebook Groups:
अमर शहीद रामफल मंडल – https://www.facebook.com/groups/118178531971111/
Dhanuk Job Helpline – धानुक नौकरी सहायता केंद्र – https://www.facebook.com/groups/1774969486108826/
फणीश्वर नाथ रेणू (आंचलिक उपन्यासकार) – https://www.facebook.com/groups/842703745864359/
 
Facebook Pages:
अखिल भारतीय धानुक उत्थान महासंघ – अभाधाउम – https://www.facebook.com/akhilbhartiyadhanukutthanmahasangh/
भारतीय धानुक समाज – https://www.facebook.com/dhanuksamaj/
निशुल्क धानुक शादी – Free Dhanuk Matrimonial – https://www.facebook.com/dhanukshaadi/
धानुक समाज – बिहार – https://www.facebook.com/dhanuksamajbihar
Dhanuk Job Helpline – धानुक नौकरी सहायता केंद्र- https://www.facebook.com/dhanukjobhelpline
अमर शहीद रामफल मंडल – https://www.facebook.com/amarshaheedramfalmandal/
 
Website:
निशुल्क धानुक शादी वेबसाइट – https://www.dhanukshaadi.com
धानुक वेबसाइट – https://www.dhanuk.com
 
Twitter:
https://twitter.com/dhanuksamaj
https://twitter.com/dhanuk_com
https://twitter.com/dhanukshaadi
 
Instagram:
https://www.instagram.com/dhanuksamaj/
 
Youtube:
https://www.youtube.com/channel/UCIoF99VBEWwRrCj0eDtF0wA
 
आप कही पर भी जान पहचान का विवाह योग्य लड़के लड़कियां है। उन्हें https://www.dhanukshaadi.com/ यहाँ रजिस्टर करने कहिये। इसे हम सबको मिलकर आगे बढ़ाना है। फ्री है किसी भी तरह का कोई फीस भी नहीं है।
 

अमर शहीद रामफल मंडल

अमर शहीद रामफल मंडल

अमर शहीद रामफल मंडल

अमर शहीद रामफल मंडल जी का जन्म आज के सीतामढ़ी जिला के बाजपट्टी थाणे के अन्दर मधुरापुर गाँव में ६ अगस्त १९२४ को श्री गोखुल मंडल और गरबी मंडल के घर पैदा हुए थे। ऐसा लगता था वे जन्मजात एक पहलवान थे जिसकी वजह से पुरे गाँव में अपने नाम के बजाय पहलवान जी के नाम से जाने जाते थे। इसी वजह से जब पुरे देश में भारत छोड़ो आन्दोलन में हिस्सा लिए थे इसी क्रम में 24 अगस्त 1942 को बाज़पट्टी चौक पर अंग्रेज सरकार के तत्कालीन सीतामढ़ी अनुमंडल अधिकारी हरदीप नारायण सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर राममूर्ति झा, हवलदार श्यामलाल सिंह और चपरासी दरबेशी सिंह को गड़ासा से काटकर हत्या की थी क्योंकि उनपर पुरे गाँव को आग में झोंकने का आरोप था।
 
कैद में लेने के बाद अंग्रेजी सरकार ने उन्हें भागलपुर केंद्रीय कारागार भेज दिया जहाँ उनके ऊपर मुकदमा संख्या – 473/42 दर्ज की गयी और भागलपुर केंद्रीय कारागार में जज माननीय सी आर सैनी जी के न्यायलय में सुनवाई शुरू हुई। दिनांक 15 जुलाई को कांग्रेस कमिटी बिहार प्रदेश में रामफल मंडल एवं अन्य के सम्बन्ध में एसडीओ, इंस्पेक्टर एवं अन्य पुलिस कर्मियों की हत्या के आरोपो पर चर्चा की गयी। जिसके फलस्वरूप बिहार प्रदेश कांग्रेस समिति पटना के आग्रह पर गांधी जी ने रामफल मंडल और अन्य आरोपियों के बचाव पक्ष में क्रांतिकारियों का मुकदमा लड़नेवाले देश के जाने माने बंगाल के वकील सी.आर.दास और पी.आर.दास दोनों भाइयों को भागलपुर भेजा। दिनांक 12 अगस्त 1943 को पहली सुनवाई शुरू हुई थी। आखिरी सुनवाई के बाद जज ने फांसी की सजा दी और उनके लिए फाँसी की तिथि – दिनांक 23 अगस्त 1943 मुक़र्रर की जिसको केंद्रीय कारागार भागलपुर में भी दे दी गयी।
 

About DhanukShaadi.com

Dhanuk Shaadi - Matrimonial Services

Dhanuk Shaadi – Matrimonial Services (Free Registration)

Please visit us at Dhanuk Shaadi Dhanuk Marriage matrimonial website. It is completely free for all no charges. Please help us to grow for all our dhanuk caste only.
 
Dhanuk/Kurmi Shaadi the leading Dhanuk/Kurmi Matrimony service provider for the Dhanuk/Kurmi caste has the presence in all over India. We are here to help to find a better match for tomorrow. Please help us to make our community #DowryFree.
 
We are completely against the #Dowry and this is first step to make our community #DowryFree.

Like to share it

Address

Bihar, Jharkhand, West Bengal, Delhi, Madhya Pradesh, Uttar Pradesh, Haryana, Rajasthan, Gujrat, Punjab, India
Phone: +91 (987) 145-3656